您现在的位置是:क्या देखें >>正文

प्रेमी का विरोध करने पर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा

क्या देखें63人已围观

简介उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार द ...

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. उसका पति उसके अवैध संबंध का विरोध करता था. इसलिए उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके की है. जहां 40 वर्षीय ज्ञान प्रकाश अपनी देववती के साथ रहता था. इसी दौरान देववती के संबंध उसके पडोसी राजू के साथ हो गए. दोनों का प्रेम प्रसंग एक दिन ज्ञान प्रकाश की जानकारी में भी आ गया. ज्ञान ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की. दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ.बात यहीं खत्म नहीं हुई. देववती का प्रेमी राजू अब उसके घर आने लगा. एक बार ज्ञान प्रकाश ने दोनों को रंगेहाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. फिर झगडा हुआ लेकिन राजू का उसके घर आना बंद नहीं हुआ. आए दिन ज्ञान प्रकाश का इस बात को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था.इसी बात से खफा होकर देववती ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. बीती 11 जून की रात ज्ञान अपने खेत में था. इसी दौरान देववती,प्रेमीकाविरोधकरनेपरपत्नीनेपतिकोमौतकेघाटउतारा उसका प्रेमी राजू और एक पड़ोसन लोकेन्द्री योजना के तहत खेत में पहुंच गए. उन्होंने पहले वहां ज्ञान को शराब पिलाई. और फिर उसे नशा चढ़ जाने पर उसकी गला घोंट कर कर दी.सबूत मिटाने के मकसद से तीनों ने मिलकर ज्ञान की लाश को खेत में ही ठिकाने लगा दिया. मंगलवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर खेत से ज्ञान की लाश बरामद की. पुलिस को लाश मिलने के बाद से ही हत्या की आशंका थी. जब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो ज्ञान प्रकाश की पत्नी देववती के राजू से अवैध संबंध होने की बात सामने आई.जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन की. पूछताछ करने पर पत्नी देववती ने सारा मामला खोल दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी पड़ोसन लोकेन्द्री को गिरफ्तार कर लिया. जबकि देववती का प्रेमी राजू अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Tags:

相关文章



友情链接