您现在的位置是:सिर पंचमी कब है > चंद्र ग्रहण

Instagram Down: भारत में ठप हुई इंस्टाग्राम की सर्विस, घंटो यूजर्स रहे परेशान, अब पटरी पर लौटी

सिर पंचमी कब है2023-09-22 18:48:17【चंद्र ग्रहण】1人已围观

简介भारत के कई हिस्सों में Instagram Down की शिकायत मिली है. घंटों तक यूजर्स के परेशान रहने के बाद अब सर

भारत के कई हिस्सों में Instagram Down की शिकायत मिली है. घंटों तक यूजर्स के परेशान रहने के बाद अब सर्विस वापस काम करने लगी है.डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई घंटे तक आउटेज की समस्या से जूझता रहाऔर यूजर्स ऐप लॉगइन नहीं कर पा रहे थे.वीडियो और फोटो शेयरिंग ऐप के डाउन होने की शिकायत यूजर्स ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे थे. हालांकि,भारतमेंठपहुईइंस्टाग्रामकीसर्विसघंटोयूजर्सरहेपरेशानअबपटरीपरलौटी अब ऐप वापस काम करने लगा है यूजर्स लॉगइन कर पा रहे हैं.Down detector के मुताबिक, Instagram Down होने की सबसे ज्यादा रिपोर्ट ऐप्स से जुड़ी हुई थी. लगभग 44 परसेंट शिकायत ऐप्स यूजर्स ने की थी, जबकि सर्वर कनेक्शन 39 परसेंट और 17 परसेंट वेबसाइट डाउन की शिकायत मिली थी.प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर अभी तक Meta की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की है. मेटा, WhatsApp, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी है. सैकड़ों भारतीय यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन की शिकायत की है. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स को ऐप एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी.Instagram Down होने के शिकायत में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे इजाफा हुआ और 12 बजे तक कई हजार यूजर्स इससे परेशान हो चुके हैं. भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत लगभग सभी बडे़ शहरों से आ रही है. यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसे लेकर शिकायत कर रहे थे.Instagram is shut down??? Not working my login… बता दें कि इस आउटरेज का प्रभाव सभी यूजर्स पर नहीं था. क्योंकि कई यूजर्स बिना किसी दिक्कत के Instagram यूज कर पा रहे थे. हालांकि, बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करके जानकारी दी थी, वह प्लेटफॉर्म पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.इंस्टाग्राम अब वापस काम करने लगा है.

很赞哦!(57)