स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ों का ऐलान नहीं किया है लेकिन फिर भी एपिसोड में कई बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती है। 2021 में SmackDown के लगभग सभी एपिसोड शानदार साबित हुए हैं और उम्मीद है कि यह एपिसोड भी अच्छा रहेगा।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज को Money in the Bank मैच में Brock Lesnar के साथी ने दिया था धोखा,प्रीव्यूदिग्गजोंकेबीचहोगाधमाकेदारमैचरोमनरेंसलेंगेअपनाबदला फैंस भी हो गए थे हैरानपिछले एपिसोड में Money in the Bank के लिए स्टोरीलाइंस की शुरुआत देखने को मिल गई थी। SmackDown के एपिसोड में WWE कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स तय करके सभी को खुश कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।पिछले हफ्ते एडम पीयर्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में सैमी जेन के बड़े मैच का ऐलान किया था। दरअसल, SmackDown में सैमी जेन का सामना केविन ओवेंस से देखने को मिलेगा। इस मैच के विजेता को Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिलेगी। बड़ी बात यह है कि दोनों के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिलने वाला है। मैच का महत्व बढ़ गया है और दोनों सुपरस्टार्स मिलकर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलदोनों सुपरस्टार्स का इतिहास काफी ज्यादा पुराना रहा है। वो पहले काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन उनकी दुश्मनी भी रोचक रही है। उनके बीच कई सारे मैच देखने को मिले हैं। ज्यादातर मौकों पर केविन ओवेंस भारी पड़े हैं लेकिन उनके बीच अंतिम मैच में सैमी जेन विजेता बने थे। अब SmackDown में एक बार फिर दोनों आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों का मैच जरूर खास रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं। 顶: 137踩: 211
评论专区