您现在的位置是:सिर पंचमी कब है > मुलायम सिंह यादव न्यूज़

जैसलमेर में गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, CM ने मुस्कुराकर किया अभिवादन

सिर पंचमी कब है2023-09-22 18:54:26【मुलायम सिंह यादव न्यूज़】8人已围观

简介राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने जैसलमेर में मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने का वीडियो सामने

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने जैसलमेर में मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आया है. मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को वहां रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. जब सीएम दर्शन करने के बाद लौट रहे थे,जैसलमेरमेंगहलोतकेसामनेलगेमोदीमोदीकेनारेCMनेमुस्कुराकरकियाअभिवादन तभी कैंपस में मौजूद भीड़ नारेबाजी करने लगी. हालांकि, मास्क लगाए गहलोत ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और आगे बढ़ गए.जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर में गहलोतका येवीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गहलोत और सुरक्षा कर्मी मंदिर से निकल रहे हैं और वहां मौजूद भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही है.शुक्रवार को अशोक गहलोत ने रामदेवरा मंदिर में पूजा-अर्चना की है. मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि यहां भीड़ या तो मुख्यमंत्री को पहचान नहीं पाईया फिर स्पष्ट रूप से चुटकी ली है. हालांकि, मोदी-मोदी के नारों के बीच गहलोत को मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ देखा गया. उन्होंने मंदिर में भीड़ का अभिवादन किया.वहीं,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के खिलाफ अपराधोंको लेकर अजीब दलील दी है. गहलोत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 56 फीसदी दर्ज केस झूठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि NCRB के आंकड़ों का गलत विश्लेषण कर राजस्थान को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, गहलोत का सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो चर्चा में है.गहलोत ने कहा कि हमारा विपक्ष अफवाह फैलाता है कि रेप हो रहे हैं और अपराध बढ़ गए हैं. उन्हें NCRB रिपोर्ट का एक पैराग्राफ पढ़ने को कहें. यह कहता है कि हर राज्य की अलग-अलग स्थितियां और दृष्टिकोण हैं. यहां अपराध नियंत्रण में है. गहलोत ने आगे कहा कि कौन रेप करता है? ज्यादातर अपराधी लड़की के रिश्तेदार, परिचित और परिवार होते हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 56% मामलों में झूठे आंकड़े हैं, झूठे केस हैं. हमने कार्रवाई शुरू की है. झूठे मामले दर्ज करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए ताकि वे राज्य सरकार और पुलिस को बदनाम करने की हिम्मत ना दिखा सकें.

很赞哦!(62)