当前位置: 当前位置:首页 >आईपीएल लाइव स्कोर 2023 >अमिताभ बच्‍चन स्‍टारर फिल्म 'पिंक' का गाना 'जीने दे मुझे' रिलीज 正文

अमिताभ बच्‍चन स्‍टारर फिल्म 'पिंक' का गाना 'जीने दे मुझे' रिलीज

2023-09-19 23:57:51 来源:सिर पंचमी कब है作者:कर्नाटक रिजल्ट 点击:338次
अमिताभ बच्‍चन स्‍टारर फिल्‍म 'पिंक' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'जीने दे मुझे'. इस गाने में लड़कियां मौज-मस्‍ती करती नजर आ रही हैं. यह गाना पर फिल्‍माया गया है. गाने में ये तीनों एक्‍ट्रेस अपनी जिंदगी को एन्‍जॉय करती नजर आ रही हैं. इसमें तीनों एक्ट्रेस एकसाथ घूमती फिरती नजर आ रही हैं. गाने में उन्हें कभी मेट्रो में कभी शॉपिंग करते तो कभी बार में दिखाया गया है. गाने में तीनों लड़कियों की दोस्ती दिख रही है. ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह गाना शेयर किया. T 2350 - .. 'Jeene de Mujhe' song from .. freedom of choice,अमिताभबच्‍चनस्‍टाररफिल्मपिंककागानाजीनेदेमुझेरिलीज independence !! गाने को फैजा मुजाहिद ने अपनी आवाज दी है. ने किया है. इसका निर्माण शूजित सरकार ने किया है. यह फिल्‍म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
作者:सीबीएसई रिजल्ट 2023
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜