您的当前位置:首页 >यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 >"इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल को ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए" 正文

"इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल को ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए"

时间:2023-09-19 11:31:01 来源:网络整理编辑:यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023

核心提示

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेब

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दानिश कनेरिया के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए।दरअसल शुभमन गिल इंजरी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वो लगभग दो महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं और इसका मतलब ये हुआ कि वो पूरे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ये भी पढ़ें: सैम करन ने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की,इंग्लैंडकेखिलाफटेस्टसीरीजमेंमयंकअग्रवालकोओपनिंगकामौकामिलनाचाहिए इयोन मोर्गन और जो रूट ने बल्लेबाजी में किया कमालखबरों के मुताबिक शुभमन गिल की अनुपस्थिति में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में के एल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है और हनुमा विहारी को मयंक अग्रवाल के बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर मयंक अग्रवाल फेल होते हैं तो फिर हनुमा विहारी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं।अपने यू-ट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने मंयक अग्रवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने खेली धुआंधार पारी, डेवोन कॉन्वे की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी