पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ अपने इस भारत यात्रा के दौरान अजमेर शरीफ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करेंगे. अशरफ शनिवार को भारत आएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री उस रोज अजमेर के रामबाग होटल में भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से दी जाने वाली दावत में दोपहर का खाना खाएंगे. इस मौके पर दोनों तरफ से किसी तरह की बातचीत तय नहीं की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि एक दिन की इस यात्रा की व्यवस्था विदेश मंत्रालय कर रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ 9 मार्च की सुबह जयपुर पहुंचेंगे और फिर वहां से अजमेर रवाना होंगे. प्रवक्ता ने बताया कि ख्वाजा की मजार पर जियारत करने के बाद वे फिर जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां से उसी दिन शाम को विशेष विमान के जरिए इस्लामाबाद रवाना होंगे. प्रवक्ता ने कहा,अजमेरदरगाहमेंजियारतकरेंगेपाकिस्तानकेप्रधानमंत्रीरजापरवेजअशरफ 'उन्होंने अजमेर यात्रा की ख्वाहिश जाहिर की थी. उन्हें कूटनीतिक चलन के हिसाब से आवश्यक सौजन्यता मुहैया कराई जा रही है. इस यात्रा के दौरान उनकी जरूरतें पूरी करने की व्यवस्था की जा रही है.' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना के दो माह बाद हो रही है. उस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. पिछले साल 8 अप्रैल को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी अजमेर की दरगाह पर जियारत करने आए थे.
作者:हिंदी समाचार आज तक