4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट कहा जाता है। इस प्रारूप में बल्लेबाज घंटों क्रीज पर जमे रहते हैं। भले ही उनके बल्ले से रन ना निकलें लेकिन गेंद छोड़ने और उसे डिफेंस करने की कला उन्हें आनी चाहिए। अगर आपके अंदर ये कला नहीं है तो फिर आप टेस्ट क्रिकेट में सफल नहीं हो सकते हैं।टेस्ट क्रिकेट की बात आते ही हमारे जेहन में राहुल द्रविड़,भारतीयखिलाड़ीजिन्होंनेटेस्टक्रिकेटमेंबिनाशतकलगाएसबसेज्यादारनबनाएहैं वीवीएस लक्ष्मण, जैक कैलिस, जस्टिन लैंगर, वसीम जाफर और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों का नाम आता है। इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की है। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में कई शतक भी लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज भी टेस्ट क्रिकेट में हुए हैं, जिन्होंने बिना शतक लगाए काफी रन बनाए हैं।आज हम टेस्ट क्रिकेट के उन टॉप 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इस फॉर्मेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज जहीर खान का नाम है। जहीर खान ने काफी समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की। वो भारत के बहुत बड़े तेज गेंदबाज थे। उन्होंने कई मुकाबले अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को जिताए। लेकिन इसके अलावा जहीर खान निचले क्रम में शानदार बैटिंग भी करते थे।वनडे में अक्सर निचले क्रम में आकर वो ताबड़तोड़ पारियां खेलते थे और टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने उपयोगी रन बनाए हैं। जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में 2000 से लेकर 2014 तक कुल 92 मुकाबले खेले और इस दौरान 127 पारियों में 1231 रन बनाए। जहीर खान ने 3 अर्धशतक अपने टेस्ट करियर में लगाए और 75 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।