अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का ट्रेलर हुआ रिलीज

作者:आज का कन्या राशिफल 来源:तुला राशि भविष्यवाणी 2023 浏览: 【】 发布时间:2023-09-20 10:06:22 评论数:
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. ट्रेलर के जरिए 'रुस्तम' की कहानी बयान होती नजर आ रही है. इस फिल्म में अक्षय नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. देशभक्ति के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में अक्षय 'मेरी युनीफॉर्म मेरी आदत जैसे की सांस लेना अपने देश की रक्षा करना' जैसे डायलॉग बोलते दिखे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया हैकि नौसेना अधिकारी रुस्तम पावरी के हाथो खून हो जाता है और इस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इससे पहले भी इस फिल्म के पोस्टर्स को लोगों ने खूब पसंद किया है. ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का ट्रेलर शेयर किया. Patriot?अक्षयकुमारकीफिल्मरुस्तमकाट्रेलरहुआरिलीज Traitor? Murderer? Run up to the judgement day begins. : यह फिल्म केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य के केस पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय नेवी ऑफिसर की भूमिका में हैं. यह फिल्म 'बेबी' और 'स्पेशल 26' की परम्परा की है जिसमें अक्षय कुछ हटके कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. और ईशा गुप्ता की मुख्य भूमिकाएं हैं.फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.

最近更新