您现在的位置是:आज का मैच दिखाइए >>正文

UPSSSC PET: एडमिट कार्ड अनअवेलेबल, वेबसाइट क्रैश से परेशान यूपी पीईटी अभ्‍यर्थी

आज का मैच दिखाइए35765人已围观

简介यूपी पीईटी परीक्षा राज्‍य भर के परीक्षा केन्‍द्रों पर 15 अक्‍टूबर और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की जानी ह ...

यूपी पीईटी परीक्षा राज्‍य भर के परीक्षा केन्‍द्रों पर 15 अक्‍टूबर और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्‍टूडेंट्स के सामने अब एक नये परेशानी आ गई है. परीक्षा से एक दिन पहले उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in क्रैश हो गई है. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं,एडमिटकार्डअनअवेलेबलवेबसाइटक्रैशसेपरेशानयूपीपीईटीअभ्‍यर्थी वे अब अपने कॉल लेटर को ले‍कर चिंता में हैं.स्‍टूडेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर अधिकारियों से मदद मांग रहे हैं. स्‍टूडेंट्स का कहना है कि परीक्षा से एक दिन पहले वेबसाइट क्रैश होने से उनके सामने बड़ी परेशानी आ गई है. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके प्रिंट आउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना है. बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी उम्‍मीदवार को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.Tomorrow, million people are appearing for PET 2022 and their website to download admit card is crashed. This is how up government examination management team works. Please look into it, we are facing huge difficulties and of course कल upsssc pet का एग्जाम है।। और अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए साइट अनवेलेबल आ रही है।।ऐसे में एग्जाम केसे दे बिना एडमिट कार्ड के।।कृपया कुछ करे इस बारे में , वरना महीनों की महंत खराब।। यूपी पीईटी परीक्षा में एग्‍जाम सेंटर्स पर छात्रों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने 600 अतिरिक्‍त बसें चलाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एन के त्रिवेदी के मुताबिक, 14 से 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सिविल लाइन बस अड्डे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर 24 घंटे कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि प्रशासन ने अभ्‍यर्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा नहीं दी है.जिन उम्‍मीदवारों को कल परीक्षा में शामिल होना है, उन्‍हें सुझाव है कि वे देर शाम तक ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें. वेबसाइट रिस्‍पांसिव होने के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए उपस्थित हों.

Tags:

相关文章



友情链接