"अगर भारतीय टीम को WTC Final में जीत हासिल करनी है तो न्यूजीलैंड को लगभग 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से टार्गेट देना होगा"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने कहा है कि अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में अपने आपको जीत का मौका देना है तो उन्हें न्यूजीलैंड के सामने लगभग 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से टार्गेट सेट करना होगा।अगर मुकाबले की बात करें तो इस वक्त न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। खेल के आखिरी दिन उनके जीतने के चांसेस ज्यादा हैं। अगर कीवी टीम ने भारत को सस्ते में समेट दिया तो फिर वो अपने आपको एक मौका दे सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिए राह थोड़ी मुश्किल है।ये भी पढ़ें: सोनू सूद से फैन ने की केन विलियमसन को पवेलियन भेजने की मांग,अगरभारतीयटीमकोWTCFinalमेंजीतहासिलकरनीहैतोन्यूजीलैंडकोलगभगरनप्रतिओवरकेहिसाबसेटार्गेटदेनाहोगा मिला जबरदस्त जवाबब्रैड हॉग के मुताबिक भारतीय टीम इस मुकाबले में तभी वापसी कर सकती है जब वो कीवी टीम के सामने एक बैलेंस्ड लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा " भारत का दिमाग आज दोतरफा होगा कि किस तरह का एप्रोच अपनाएं। क्या वो न्यूजीलैंड के सामने टार्गेट सेट करें या फिर आराम से खेलकर मैच ड्रॉ करा दें। अगर वो टोटल सेट करते हैं तो फिर न्यूजीलैंड को कम से कम 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से टार्गेट देना होगा। अगर इससे नीचे का लक्ष्य वो देते हैं तो फिर न्यूजीलैंड की टीम हावी हो सकती है। चाहे 20 या 30 ओवर बचे हों अगर 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने हों तो फिर न्यूजीलैंड भी कोशिश करेगी।"ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के पास टी20 स्टाइल वाले ज्यादा प्लेयर नहीं हैं और ऐसे में भारतीय टीम ये रिस्क ले सकती है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के पास अभी 32 रनों की लीड है।ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे की जमकर तैयारी कर रहे हैं मनीष पांडे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
आज का मैच इंडिया
上一篇:कानून के रखवाले-8
下一篇:लन्दन में पंजाबी चूत-चुदाई